कुल्लू. जिला कुल्लू के नेता धर्मवीर धामी ने दशहरा कमेटी पर कुछ गंभीर सवाल उठाये हैं. देश में स्वच्छता में पहला स्थान पाने वाले जिला कुल्लू की स्वच्छता को लेकर सवाल उठाये गये हैं. धामी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुये कहा है कि सरकार ने मुझे दशहरा कमेटी का सदस्य बनाया हुआ है लेकिन आज तक एक बार भी मुझे बैठक में नहीं बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि मैं अकेला ऐसा सदस्य नहीं हूं जिसको इस तरह से दशहरा की योजना से बाहर रखा गया है बल्कि बहुत सारे ऐेसे सदस्य हैं जिनको विश्वास में नहीं लिया गया है.
धर्मवीर ने कहा कि सदस्यों को दशहरा की योजना के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है. उन्होने सवाल पूछा कि यदि सदस्यों को ही दशहरा में शामिल नहीं किया गया है तो यह दशहरा किस तरह आयोजित किया जा रहा है? इसके अलावा धर्मवीर धामी ने कुल्लू की स्वच्छता पर सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने कहा है कि कुल्लू स्वच्छता में देश में पहले नंबर पर है लेकिन सच्चाई यह है कि कुल्लू में आज गंदगी के ढेर लग रहे हैं. उन्होने कहा कि बामतट मार्ग में सरकारी ट्रकों को खड़ा किया जा रहा है.
धर्मवीर ने बताया कि हर दिन यहां 50-60 ट्रक खड़े हो रहे हैं और इन ट्रकों के खड़े होने से दुर्घटना का अंदेशा तो बना हुआ है साथ ही ट्रकों को ऑपरेट करने वाले 100 से अधिक चालक हर दिन व्यास नदी में शौच कर रहे हैं. उन्होने कहा कि इसके बारे में उन्होंने उपायुक्त कुल्लू के अलावा एसपी कुल्लू से भी शिकायत की है. उन्होने कहा कि शिकायत के 22 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है. इससे स्पष्ट हो रहा है कि कुल्लू सिर्फ कागजों में ही साफ हो रहा है.