प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चार दिवसीय विदेशी दौरे के अंतिम चरण में संयुक्त राज्य अमेरिका पहुँच चुके हैं. भारतीय उच्चायुक्त नवतेज सरना और दिल्ली में अमेरिका दूतावास के प्रभारी मेरिके लॉस कार्लसन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आगवानी की. पीएम मोदी अमेरिका में सोमवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मिलने का अलावा और भी कई कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अमेरिकी दौरे का स्वागत किया. अपने ट्वीट में डोनाल्ड ट्रम्प ने प्रधानमंत्री मोदी को ‘सच्चा दोस्त’ बताया है. अमेरिका में जॉइंट बेस एंड्र्यूज में लैंड करने के बाद मोदी जी के स्वागत के लिए भारतीय समुदाय के लोग वहां पर मौजूद थे. वे लोग मोदी –मोदी के नारे लगा रहे थे तो कुछ लोग हाथ में तिरंगा और पोस्टर लिए हुए थे. कड़ी सुरक्षा के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से हाथ मिलाया और उनसे मुलाकात भी की.
ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने के बाद मोदी की पहली मुलाकात
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सत्ता में आने के बाद पीएम मोदी की ट्रम्प से यह पहली मुलाकात होगी. इससे पहले पूर्व अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा से प्रधानमंत्री मोदी से काफी अच्छे सम्बन्ध थे और इसी अच्छे सम्बन्ध को मोदी आगे बढ़ाना चाहेंगे. वहीं मोदी अपने कार्यक्रम के अनुसार दिग्गज अमेरिकी कंपनियों के CEOs से भी मिलेंगे और भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे.