बिलासपुर. सुनीता देवी और उनका पूरा परिवार आज बेहद खुश है क्योंकि इनके घर एक बेटे ने जन्म लिया है लेकिन कुछ घंटो पहले पूरा परिवार बेहद घबराया हुआ था. हुआ ये कि सुनीता देवी को बडसर से हमीरपुर रेफ़र किया गया लेकिन रास्ते में ही दर्द बढ़ने लगा जिससे एम्बुलेंस में ही डिलीवरी करवानी पड़ी.
बिलासपुर की नग्यार क्षेत्र से 32 साल की सुनीता देवी को बीते शुक्रवार में बडसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हमीरपुर के लिए रैफ़र किया गया. उसके बाद 108 एंबुलेंस के ड्राइवर पंकज तुरंत मौके पर पहुंच कर महिला को हमीरपुर अस्पताल के लिए ले गये. हमीरपुर अस्पताल तक पहुंचने से पहले ही सुनीता देवी की तबीयत ज्यादा खराब हो गई.
एम्बुलेंस में सवार आपातकालीन चिकित्सा तकनीशियन अनुपमा ने डॉक्टर से फ़ोन पर बात की. उसके बाद बूंबलू के पास सड़क के किनारे एम्बुलेंस में ही महिला की सफल डिलीवरी करवाई गई. अनुपमा ने बताया कि डिलीवरी शुक्रवार को 12:29 बजे हुई है और जच्चा-बच्चा दोनो स्वस्थ हैं.