नई दिल्ली. सीमा-सुरक्षा बल(बीएसएफ) ने एक अर्धनिर्मित सुरंग का पता लगाया है. यह सुरंग अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से खोदी जा रही थी. शनिवार को बीएसएफ जवानों ने शक होने पर अभियान चलाया जिसमें सुरंग का पता चला. 14 फुट लंबी सुरंग अरनिया सेक्टर में जीरोलाइन के पास खोदी जा रही थी.
बीएसएफ के महानिरीक्षक राम अवतार के मुताबिक जीरोलाइन के पास जवानों ने करीब दर्जन भर लोगों को संदिग्ध गतिविधि करते हुये देखा, लेकिन जवानों को देखकर सभी संदिग्ध भाग निकले.
उन्होंने कहा कि सुरंग अधूरी है और इसे पाकिस्तान की ओर से खोदी जा रही थी. तीन फुट ऊंची और ढाई फुट चौड़ी इस सुरंग से लड़ाई की तैयारी के सबूत मिले हैं. सुरंग से बरामद किये गये सामानों में अमेरिका में बना कंपास, दो मैग्जीन, 60 राउंड विस्फोटक के साथ एक हथगोला भी शामिल है.