नई दिल्ली. भारतीय सेना ने चीन के इंजीनियरों को अरूणाचल के सीमावर्ती शहर तुतिंग के निकट सड़क बनाने से रोक दिया है. सोमवार को सेना प्रमुख बिपिन रावत ने दिल्ली में प्रेस को संबोधित करते हुये कहा कि तूतिंग विवाद को सुलझा लिया गया है.
उन्होंने कहा कि दो दिन पहले ही दोनों देशों के अधिकारियों ने इसे बातचीत के जरीये सुलझा लिया. मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि चीन की सीमा से लगे तुतिंग शहर के पास भारतीय क्षेत्र में चीन की तरफ से सड़क बनाने के उपकरण डाले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि डोकलाम क्षेत्र में भी चीन के सैनिकों की संख्या में कमी आई है.