नई दिल्ली. ट्विटर ने अपनी शब्दों की सीमा बढ़ा दी है. यह अब 140 से बढ़ाकर 280 कैरेक्टर कर दी गई है. ट्विटर में हुए इस बदलाव के बाद अब लोग अपनी बाद और विस्तार से साझा कर सकेंगे.
ट्विटर ब्लॉग पोस्ट से जानकारी साझा करते हुए कहा गया कि ‘हमने सितंबर महीने में 140 कैरेक्टर वाली लिमिट को बढ़ाने की प्लानिंग की, ताकि दुनिया के तमाम यूजर्स ट्वीट के जरिए अपनी पूरी बात अपने दुनिया के सामने रख सकें. करीब 45 दिन तक इस फीचर की टेस्टिंग के बाद हमें खुशी हो रही है कि हमने इस अब आम यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया है. अब आपलोग 280 कैरेक्टर में ट्वीट कर सकते हैं.’