बरहड़वा(साहिबगंज). रांगा थाना पुलिस और एसपीडीओ ने संयुक्त छापेमारी कर अवैध रूप से ले जाये जा रहे 20 मवेशी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि इमलीगाछ-दुर्गापुर के रास्ते पशु तस्कर बांग्लादेश जा रहे हैं. मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुये सफलता पाई है. पुलिस और एसपीडीओ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुये लक्खीपुर गांव में गाय के साथ पशु तस्कर हईउल शेख और शेख मन्नान को गिरफ्तार किया.
पकड़े गये दोनों आरोपी गोड्डा जिले के मेहरमा थानान्तर्गत मानगढ़ गांव के रहने वाले हैं. आरोपियो ने पुलिस पूछताछ में बताया कि पशुओं को पियालापुर हाट से खरीदा गया था. बाद में कोरियर से पश्चिम बंगाल भेजा जा रहा था. गिरफ्तार दोनों आरोपी कुरियर का काम करते हैं. इस मामले को लेकर रांगा थाना में पशु तस्करी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. छापेमारी का नेतृत्व एसपीडीओ पदाधिकारी आलोक द्विवेदी ने किया.