नई दिल्ली. दिल्ली सरकार दो दिवसीय जॉब फ़ेयर का आयोजन कर रही है. जोकि 15 और 16 फ़रवरी को दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में चलेगा. यह जानकारी रोज़गार मंत्री गोपाल राय ने दी.
इस जॉब फेयर में तकरीबन 100 से ज़्यादा कंपनियों के आने की उम्मीद है. गोपाल राय के अनुसार इस मेले में पहुंचे कैंडिडेट को सरकारी जॉब पोर्टल पर अपना नाम दर्ज कराना होगा और अपनी एजुकेशन क्वालिफ़िकेशन के आधार पर कंपनियों को चुनना होगा.
दिल्ली सरकार के तीन साल पूरा होनें पर दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर आज से त्याग राज स्टेडियम आयोजित होगा। pic.twitter.com/oCcb0Nfup3
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) February 15, 2018
ऐसे करें रजिस्टर
रोजगार निदेशालय इस जॉब फेयर का आयोजन कर रहा है. इसमें हिस्सा लेने वाली कंपनियां कैंडिडेट की योग्यता के मुताबिक चुनेंगी. रोजगार चाहने वाले युवा www.jobfair.delhi.gov.in पर चाहें तो अपनी डिटेल रजिस्टर करा सकते हैं.
एक बयान में यह कहा गया कि दो दिवसीय जॉब फ़ेयर में नौकरी के करीब 15,237 ऑफर कैंडिडेट के लिए उपलब्ध होंगे. केजरीवाल सरकार की ओर से इस तरह का यह तीसरा जॉब फ़ेयर चलाया जा रहा है. इससे पहले नवंबर और दिसंबर में भी जॉब फ़ेयर चलाया गया था.