सोलन (बद्दी). पुलिस थाना बरोटीवाला के तहत दो गुटों में आपसी मारपीट का मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने आरोपी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात को झारमाजरी स्थित एक निजी अस्पताल से थाना बरोटीवाला में कॉल आई की 2 लोग बुरी तरह से घायल अवस्था में अस्पताल में लाए गए हैं. मौके पर जाकर पुलिस ने पाया की दो गुटों में मारपीट हुई है.
जांच में पाया गया कि सोमदत्त किसी काम से हिल व्यू अपार्टमेंट स्थित उसकी झुग्गी से दुकान में कुछ सामान लेने गया था. इस दौरान विनोद और दिनेश के साथ मिलकर कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरु कर दी. मारपीट से सोमदत की टांग पर और शरीर पर कई गंभीर चोटें आई है.
इस दौरान उसका पुत्र रवि उसकी बीवी शोभा व उसकी बहू सरोज ने जब बीच बचाव किया तो यह लोग इनके साथ भी मारपीट करने लगे. मारपीट की इस घटना में सोमदत व इसकी बहू सरोज को गंभीर चोटें आई हैं, जिसके चलते उन दोनों को चंडीगढ़ 32 इमरजेंसी में रेफर कर दिया गया है. जबकि सोमदत की बीवी और लड़के को भी चोटें आई हैं जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.