सिरमौर (राजगढ़). राजगढ़ में बुधवार की शाम भयानक हादसा हुआ. छैला मार्ग पर हुये पिकअप दुर्घटना में दो व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि हादसा जघेड़ के पास देर शाम हुआ है.
मृतकों की पहचान टराई जघेड़ निवासी सन्नी (26) व सैर गांव निवासी सुरेश (24) के रूप में हुई है. जबकि घायल चालक की पहचान हरिराम(32) के रूप में हुई है. मामले की पुष्टि डीएसपी ने की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार नेरिपुल-छेला सड़क के साथ जघेड गांव के समीप एक पिकअप गाड़ी एचआर-68 -7854 अचानक सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी. पिकअप में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मृतक सोलन से टमाटर बेचकर वापस अपने गांव लौट रहे थे.