शिमला. गुड़िया रेप और हत्या मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. मामले की छानबीन में जुटी सीबीआई ने पकड़े गए अधिकारियों के अलावे अन्य पुलिस अफसरों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने आईजी सहित 8 अधिकारियों को गिरफ्तार करने के बाद अब एएसपी भजन देव नेगी और डीएसपी रतन नेगी को दिल्ली बुलाया है. सूचना के मुताबिक ये दोनों अफसर दिल्ली रवाना भी हो गए हैं.
ये भी पढ़ें-सीबीआई अपना काम कर रही हैः कौल सिंह ठाकुर
सीबीआई की टीम दो दिन पहले ही पुलिस की एसआईटी के चीफ जहूर जैदी समेत सात अन्य पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर चुकी है. उनसे सीबीआई की टीम पूछताछ कर रही है. सीबीआई की टीम बुधवार सुबह इन्हें यहां से चंडीगढ़ ले जाने के बाद वहां से फिर शाम को दिल्ली ले गई. बुलाए गए दोनों अफसर भी पुलिस की एसआईटी के सदस्य रहे हैं. अब सीबीआई ने पुलिस के दो वरिष्ठ अफसरों को भी तलब किया है. ये दोनों अफसर भी पुलिस की एसआईटी के सदस्य थे. बता दें कि गुड़िया रेप और मर्डर मामले की जांच में पुलिस ने एसआईटी का गठन किया था.
एसआईटी का जिम्मा जहूर जैदी को सौंपा गया था. इसमें एएसपी भजनदेव नेगी, डीएसपी मनोज जोशी व रतन नेगी, एसएचओ राजेंद्र सिंह समेत कई अन्य अधिकारी शामिल थे. इनसे अब पूछताछ होगी और ऐसे में संभावना है कि इस मामले को लेकर सीबीआई जल्द बड़ा खुलासा करेगी. बताया जा रहा है कि ये दोनों अफसर दिल्ली रवाना हो गए हैं. इनके साथ सीबीआई के अधिकारी भी साथ बताए जाते हैं. ऐसे में अब नजरें सीबीआई के अगले कदम पर टिकी हैं.