कुल्लू. जिला कुल्लू में रेप के दो मामले सामने आए हैं. जिला की गड़सा व उझी घाटी में एक नाबालिग व युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पहला मामला गड़सा घाटी का है. यह दोनों घटना मंगलवार शाम की है.
भाई ने ही बनाया हवस का शिकार
जहां जंगल में भेड़ बकरियां चराने गई किशोरी को उसके ही रिश्ते के चचेरे भाई ने हवस का शिकार बनाया. जंगल से घर लौटी किशोरी ने परिजनों को आपबीती सुनाई. जिसके बाद परिजनों ने युवक की शिकायत कुल्लू महिला थाने में दर्ज करवाई है.
शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
वहीं, दूसरा मामला उझी घाटी में एक युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता द्वारा पुलिस को दी गई. शिकायत के मुताबिक आरोपी युवक ने पहले उसे प्रेम जाल में फंसाया और उसे सुंदरनगर से कुल्लू ले आया. जिसके बाद युवक उसे गेस्ट हाउस ले गया और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
एटीएम से पैसे निकालने के बहाने आरोपी भगा
इसके बाद वह युवती को मनाली ले गया और शादी के कागज बनाने लगा. लेकिन पहचान पत्र लाने और एटीएम से पैसे निकालने के बहाने वहां से चला गया और फिर वापस न लौटा. युवती ने कुल्लू स्थित महिला थाने में युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
वहीं, एएसपी निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि पहले मामले में महिला थाना प्रभारी ओमा ठाकुर द्वारा नाबालिग लड़की के बयान दर्ज किए गए. पुलिस ने चचेरे भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. वहीं, दूसरे मामले में युवती को युवक ने अपना नाम आरुष निवासी भुंतर परगानू बताया था. लेकिन उसका नाम विकास है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.