सुंदरनगर (मंडी). मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल में दो सड़क हादसों में सात लोग घायल हो गये है. जिन्हें उपचार के लिए यहां के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम करीब साढ़े छह बजे कटेरू के पास एक वैन ढांक में लुढ़क जाने से उसमें सवार पांच लोग घायल हो गए.
हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सुंदरनगर के नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया. घायल रामपुर स्थित आईटीआई में कार्यरत बताये गये है. वह वैन में सवार हो सरकाघाट की ओर जा रहे थे. घायलों की शिनाख्त बालकृष्ण(32) निवासी गांव नोनी निरमंड जिला कुल्लू, रणधीर सिंह(38) निवासी सरकाघाट, दीप चंद(57) निवासी पाटी सरकाघाट, बनी सिपहिया(27) निवासी बनतरेहड़ नगरोटा और राकेश कुमार(30) निवासी पाटी सरकाघाट के रूप में हुई है.
ओवरटेक के कारण हुआ हादसा
दूसरा हादसा पुंघ के निकट शनिवार दोपहर को हुआ. यहां पर ट्रक के साथ हुई टक्कर में कार सवार दिल्ली निवासी दो युवक घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए यहां के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जानकारी के अनुसार दिल्ली से मनाली जा रही कार (डीएल4सीयू/5899) को पुंघ के निकट सामने से आ रहे एक ट्रक ने दूसरे वाहन को ओवरटेक करते हुए टक्कर मार दी.
इस घटना में कार में सवार दिल्ली निवासी दो युवक घायल हो गये. जिनकी शिनाख्त हनीकेत पुत्र मनोज कुमार (19) व वैभव गुप्ता पुत्र अनिल गुप्ता (24) निवासी रोहिणी, दिल्ली के रूप में हुई है. डीएसपी तरनजीत सिंह ने बताया पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.