नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. यूपी पुलिस की असंवेदनशीलता से दो युवकों ने दम तोड़ दिया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे उत्तर प्रदेश पुलिस की खूब किरकिरी हो रही है.
मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ का है, जहां दो बाइक सवार युवक कंभे से टकराकर नाले में गिर गए. घायल कीचड़ और खून में लथपथ तड़प रहे थे. चीखपुकार सुनकर लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई. लोगों ने डायल 100 पर फोन करके पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को महज इस बात से अस्पताल ले जाने से मना कर दिया कि उनकी गाड़ी खून से गंदी हो जाएगी.
वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस उन्हें टेंपो में ले जाने की सलाह दे रही है. पुलिस के इनकार करने के बाद घायलों को दूसरे वाहन से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हादसा गुरुवार रात तकरीबन 12 बजे हुआ. मरने वाले अमित खुराना(17) और सन्नी गुप्ता(15) परिवार के एकलौते पुत्र थे.
तीनों पुलिसकर्मी निलंबित
वहीं एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह ने कार्रवाई करते हुए डायल 100 पर तैनात तीनों पुलिसकर्मियों हेड कॉन्स्टेबल इंद्रपाल सिंह, कॉन्स्टेबल पंकज कुमार और कॉन्स्टेबल ड्राइवर मनोज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.