नई दिल्ली. सुरक्षा बलों ने शनिवार को दक्षिण कश्मीर में हुए मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया. सेना-पुलिस और सीआरपीएफ आतंकियों के छिपे होने की आशंका के बाद पुलिस ने साझा ऑपरेशन चलाया था. ये मुठभेड़ श्रीनगर से 36 किलोमीटर दूर त्राल के सतूरा में हुआ. खबर लिखे जाने तक यह मुठभेड़ जारी थी.
इस मुठभेड़ के बाबत, अधिकारियों ने बताया कि सेना के रूटीन सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फायर करना शुरू कर दिया. इसके बाद हमारा सर्च ऑपरेशन मुठभेड़ में बदल गया. मारे गए आतंकियों की पहचान फिलहाल नहीं हुई है. सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार इलाके में 4-5 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है.
गौरतलब है कि, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर हमले होने के बाद से, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है. हमले में 19 लोग घायल हो गए थे और 6 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी। इस वारदात को अंजाम देने वाले आतंकियों में से 3 की पहचान हो चुकी है और बाकी आतंकियोंं की धर-पकड़ के लिये सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। इसी कड़ी में त्राल में यह ताजा मुठभेड़ हुआ है. हमले में शामिल अबू इस्माइल की पहचान पहले ही हो गई थी. इसके बाद उसके दो साथियों आजाद मालिक और मजमिल मंजूर की पहचान हुई है.