डालटनगंंज. पलामू-गढ़वा सीमावर्ती क्षेत्र में ट्रक के पलटने से दो महिला मजदूरों की मौत हो गई है. मंगलवार की सुबह हुए इस हादसे में आधा दर्जन मजदूर घायल हो गए. सभी मजदूर गढ़वा जिले के भंडारिया थाना के बिजका गांव के रहने वाले हैं. धान की कटनी के बाद मजदूर बिहार से लौट रहे थे.
हादसे में बिजका गांव के कलावती देवी और भैरो मांझी की पत्नी की मौत हो गई है.
रमकंडा के एएसआई गुप्तेश्वर सिंह मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है. घायलों का इलाज डालटनगंज सदर अस्पताल में चल रह है. ट्रक धान के बोरे से भरे हुए थे.
डालटनगंज सदर अस्पताल में मुंशी सिंह की पत्नी बिंदू देवी (40), कामेश्वर सिंह की बेटी जीतानी कुमारी (12), गफार मांझी की पत्नी सुमित्रा देवी (40), नाथू सिंह की पत्नी मुसनी देवी (21), प्रेम मांझी की पत्नी मुन्नी देवी (21), सुरेश सिंह की पुत्री ललीता कुमारी (14) और लखन सिंह की पुत्री सुनीता कुमारी (18) भर्ती हैं. डाक्टरों के मुताबिक घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है.