नई दिल्ली. बिहार के गया जिले के सिविल लाइन क्षेत्र से दो संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा गया है. जिला पुलिस ने दोनों को एक साइबर कैफे से पकड़ा है. पुलिस उनसे पूछ-ताछ कर रही है. इसके साथ ही अन्य सुरक्षा एजेंसी को भी सतर्क कर दिया गया है.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक तौशीफ अहमद खान और साना खान को गया के सिविल लाइन के राजेन्द्र आश्रम स्थित एक साइबर कैफे से पकड़ा गया है. पकड़े गए दोनोंं संदिग्ध आतंकी जिले के करमौनी गांव के निवासी हैं. तौशीफ अहमद को जुलाई 2008 में अहमदाबाद के बम-धमाके का दोषी माना जा रहा है. इस हमले में कई लोगों की जानें चली गई थी. पूछ-ताछ के लिए गुजरात पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम आज शाम को गया पहुंच रही है.
गया पुलिस के अधिकारी अलोक सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि तौशीफ अहमद खान और साना खान सिविल लाइन के एक साइबर कैफे में है. इसके बाद उन्हे पकड़ा गया है. संकट के मद्देनजर इस गिरफ्तारी को देखा जा रहा है. शक है कि पकड़े गये आतंकी बोधगया के महाबोधि मंदिर में आतंकी हमले की योजना बना रहे थे. घटना के बाद महाबोधि मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.