ऊना. पुलिस थाना ऊना के तहत पनोह में रेलिंग से बाइक टकराने से बाईक सवार दो युवक घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के के लिए एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. जहां गंभीर हालत के चलते दोनों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात बाइक सवार दो युवक जा रहे थे, इसी दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर रेलिंग से जा टकराई. हादसे में बाइक सवार अमन व विजय निवासी कुठियाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गए. एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले के संदर्भ में जांच कर रही है. घायलों के बयान भी कलमबद्ध किए जा रहे हैं.