अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हुए आतंकी हमले को लेकर शिवसेना ने भाजपा पर कड़ा हमला बोला है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि आतंकवादियों से लड़ने के लिए गौरक्षकों को भेज देना चाहिए. गौरतलब है कि इस हमले में सात तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी और 19 लोग घायल हो गये थे.
उद्धव ठाकरे आने वाले त्यौहार के लिए गणेश मंडल के प्रतिनिधयों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा कहती है कि खेल, संस्कृति आदि को राजनितिक मुद्दा नहीं बनाना चाहिए, परन्तु आतंकवादियों के इस हमले से धर्म और राजनीति साथ आ गई है. आज उन आतंकियों के थैले में अगर हथियार की जगह गाय का मांस होता तो शायद कोई भी आतंकवादी जिन्दा नहीं बचता. गौरक्षकों का मुद्दा जो आजकल उठाया जा रहा है क्यों नहीं इन्हें आतंकवादियों से लड़ने के लिए भेज देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सरकार कश्मीर घाटी में उनके मुद्दों का समाधान करने के लिये अलगाववादियों से बातचीत कर सकती है तो वे निश्चित तौर पर धूमधाम से गणेशोत्सव मनाने के उत्सुक लोगों के साथ बातचीत कर सकते हैं.