जोगिंद्रनगर (मंडी). हथियार लाइसेंस धारकों के लिए विशिष्ट पहचान संख्या (यूआईएन) लेना अनिवार्य कर दिया गया है. यूआईएन नहीं लेने पर लाईसेंस रद्द हो जाएगा. यूआईएन नंबर को लगवाने के लिए तहसीलवार तिथियां निर्धारित की गई हैं. एक फरवरी से 28 फरवरी के बीच यूआईएन दिए जाएंगे.
उपनिंदा अधिकारी (नागरिक) जोगिंद्रनगर अमित महेरा ने कहा कि गृह मंत्रालय ने सभी हथियारों के लाइसेंस पर यूआईएन लगवाना अनिवार्य कर दिया है. सभी हथियार लाईसेंस धारकों से आग्रह है कि उपनिदेशक अधिकारी (नागरिक) कार्यालय जोगिंद्रनगर में मूल हथियार लाईसेंस और जन्म प्रमाण के साथ उपस्थित होकर विशिष्ट पहचान संख्या लगवाना सुनिश्चित करें.
तहसील जोगिंद्रनगर के तहत आने वाले सभी लाइसेंसी हथियार धारकों के लिए एक फरवरी से 25 फरवरी तक विशिष्ट पहचान संख्या लगवाए जाएंगे. वहीं तहसील लडभडोल के लिए 16 फरवरी से 28 फरवरी तक की तिथि निर्धारित की गई है.