सिरमौर(पच्छाद). उपमंडल राजगढ़ के तहत यूको बैंक शाखा राजगढ़ ने अपना 75 वां स्थापना दिवस मनाया. इस अवसर पर शाखा प्रबन्धक हरदेव वर्मा और बैंक के अन्य कर्मचारियों द्वारा अपनी शाखा में केक काट.
शाखा प्रवन्धक हरदेव वर्मा ने बताया कि इस बैंक की स्थापना 6 जनवरी 1943 को घनश्याम दास बिड़ला द्वारा की गई थी. उन्होंने बताया कि राजगढ़ में यूको बेंक की शाखा सन 1972 में खोली गयी थी और आज इस शाखा के साथ क्षेत्र के हजारो ग्राहक जुड़े हुए है.
इस अवसर पर बैंक की कर्मचारी निधि शर्मा द्वारा अपने बैंक की बुजुर्ग ग्राहक अयोध्या देवी द्वारा केक भी कटवाया गया. इस अवसर पर सहायक प्रबन्धक रोशन वर्मा, निधी शर्मा, किरन, अंकुश पंकज सहित अन्य बैंक कर्मचारी और ग्राहक भी उपस्थित रहे.