ऊना. ऊना मुख्यालय के साथ लगते लालसिंगी में डेरा डाल कर रह रहे प्रवासियों की लगभग 10 झुग्गियां राख के ढेर में तब्दील हो गई. दमकल विभाग की टीम ने बिना वाहन के समय रहते आग पर काबू पाया और साथ लगती कई झुग्गियों को आग की चपेट में आने से बचा लिया. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर तफ्तीश शुरू कर दी है. आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.
प्रवासी मजदूरों में भगदड़ मच गई
गांव लालसिंगी स्थित प्रवासी मजदूरों की झुग्गियों में अचानक आग लग गई. झुग्गियों में आग लगती देख प्रवासी मजदूरों में भगदड़ मच गई और अपना सामान झुग्गियों से बाहर निकलने लगे. घटना के दौरान कुछ प्रवासी मजदूर काम पर गए हुए थे. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई.
लेकिन घटना स्थल तक सड़क ना होने के कारण अग्निशमन वाहन को 500 मीटर पीछे ही खड़ा करना पड़ा. लेकिन दमकल विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर पानी और मिट्टी फेंककर काबू पाया. पीड़ित प्रवासियों ने बताया कि आग कैसे लगी इस बारे उन्हें भी कोई जानकारी नहीं है.