ऊना. पुलिस थाना गगरेट के तहत ओयल गांव में सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान तिलक कुमार(36) निवासी ओयल के रूप में हुई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार तिलक कुमार गगरेट स्थित एक औद्योगिक ईकाई में काम करता था. शुक्रवार रात को तिलक व उसका एक साथी कंपनी से काम करके वापिस घर की ओर लौट रहे थे. इसी दौरान ओयल गांव के पास अचानक ही उनकी बाइक के सामने लावारिस पशु सामने आ गया. जिससेबाइक अनियंत्रित होकर पशु से जा टकराई.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तिलक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पीछे बैठा उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में उपचाराधीन करवाया गया.
बताया जा रहा है कि तिलक अपने मां बाप का इकलौता बेटा था. तिलक की मौत से क्षेत्र में मातम का माहौल छाया हुआ है. उधर, डीएसपी अजय राणा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.