ऊना(चिंतपूर्णी). उपमंडल अम्ब के तहत दियोली गांव की एक विवाहिता ने अपने पति पर मारपीट और दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. कोर्ट के माध्यम से मामला पुलिस थाना अम्ब में पहुंचने पर पुलिस ने कार्यवाई शुरू कर दी है. अपने पति के जुल्मों की शिकार एक विवाहिता ने कोर्ट के माध्यम से शिकायत में कहा है कि उसकी शादी अक्टूबर 2015 में हिन्दू रीति रिवाज से दियोली गांव में हुई थी. शादी के कुछ समय बाद पति उसे परेशान किया जाने लगा.
आरोप है कि शादी के वक्त उसके मायके पक्ष ने अपनी हैसियत के अनुसार उसे तोहफे दिए थे, इसके बावजूद ससुराल में पति उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. महिला से अपने मायके से पैसे लाने की मांग की होने लगी. विवाहिता ने आरोप लगाया है कि उसका पति शराब के नशे में अकसर उसके साथ मारपीट करता था. ससुराल में लगातार प्रताड़ना का शिकार होने की वजह से मायके में रहना पड़ रहा है. कार्यकारी एसएचओ हरजीत सिंह का कहना है कि अम्ब पुलिस के पास पहुंचने पर इस केस को जांच के लिए कमेटी को भेज दिया गया है.