ऊना(चिंतपूर्णी). अम्ब इकाई की ‘हिम आंचल पेंशनर्स संघ’ की बैठक सोमवार को अम्ब के देवी मंदिर में हुई. जिसकी अध्यक्षता इकाई के प्रधान रमेश भरद्वाज ने की. बैठक में संघ के सदस्यों ने एक मत से सरकार से मांग की है कि पेंशनरों के विभिन्न विभागों में लंबित पड़े लाखों रुपयों के मेडिकल बिलों का जल्द भुगतान किया जाए.
7 दिसंबर को जिला स्तरीय बैठक
इकाई के प्रधान ने खेद प्रकट करते हुए कहा कि पेंशनर्स जिन्होंने बीमारी के कारण मेजर आॅपरेशन करवाए हैं, उनके लाखों रुपयों के बिल विभिन्न विभागों के पास लंबित पड़े हैं. 7 दिसंबर को जिला स्तरीय बैठक का आयोजन ऊना के पारस होटल में किया जाएग, जिसमे कार्यकारिणी के सभी सदस्यों का आना अनिवार्य है. इस मौके पर उत्तम चंद, नारायण दास, जीआर चौधरी, जगदीश राम, रामजी दास, ब्रहम दास, दलीप सिंह, योग राज, कैलाश चंद, हरवंस लाल, शास्त्री निक्का राम, ईश्वर दास व रमेश चंद शर्मा उपस्थित रहे.