कांगड़ा(बैजनाथ). देर रात बैजनाथ स्थित गुरुद्वारे के समीप जोगिंद्रनगर की ओर से आरहा ट्रक के अनियंत्रित होने के कारण रेलवे फाटक गुमटी से जा टकराया.
इस घटना में रेलवे गुमटी नं 329 को भारी नुकसान पहुंचा है. बताया गया कि ट्रक बद्दी से धर्मशाला सीमेंट की बोरियां छोड़ने जा रहा था कि ट्रक में अचानक तकनीकी खराबी आने से ये घटना घट गई. मामले को लेकर रेलवे पुलिस द्वारा ट्रक चालक मछिंद्र के खिलाफ मामला दर्जकर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है.
रेलवे पुलिस द्वारा जानकारी दी गई कि गुमटी को हुए नुकसान की रिपोर्ट आने के बाद मामला दर्ज कर आगे की कारवाई अमल में लायी जाएगी. फिलहाल इस घटना में कोई जानमाल की हानि नहीं हुई है और ट्रक चालक सुरक्षित बताया गया है.