बिलासपुर. शनिवार को घुमारवीं में राज्य योजना विकास एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष रामलाल ठाकुर ने छात्रों की अण्डर-19 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया. समारोह में स्कूल के प्रधानाचार्य एवं प्रतियोगिता प्रभारी ने ठाकुर रामलाल को टोपी, शाल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. बच्चों को अनुशासन और खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाकर खेल प्रतियोगिता का आगाज किया.
इस अवसर पर ठाकुर रामलाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्कूलों में गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने के साथ-साथ खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है. एक समय था जब स्कूलों में बच्चों को सिर्फ शिक्षा ग्रहण करने के लिए भेजा जाता था. बच्चों का खेलों की ओर रूझान कम होता था, लेकिन सरकार द्वारा सभी स्कूलों में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी अनिवार्य किया गया है. खेल प्रतियोगिताओं में सभी श्रेणियों के बच्चों के लिए अलग-अलग खेल प्रतियोगिताऐं करवाई जा रही है. जिससे बच्चों का खेलों के प्रति रूझान बढ़े और उनका सर्वांगीण विकास हो सके.
वर्तमान सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के कारण ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से अच्छे-अच्छे खिलाड़ी उभरकर निकले है. जिन्होंने राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन किया है.
खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 21 स्कूलों के 367 बच्चें भाग ले रहे है. इस खेलकूद प्रतियोगिता में बाॅलीवाल, खो, कब्बडडी, बैडमिंटन, रेसलिंग प्रतियोगिता करवाई जा रही है.