नई दिल्ली. अंडर19 विश्व कप के लीग मैच में भारत ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. अपने पहले मुकाबले में मजबूत ऑस्ट्रेलिया को 100 रन से हराने के बाद भारतीय टीम ने पापुआ न्यू गिनी को भी करारी शिकस्त दी. भारत ने यह मुकाबला 10 विकेट से अपने नाम किया.
मैच से पहले ही भारत से आसान जीत की उम्मीद की जा रही थी और ऐसा ही हुआ. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय गेंदबाजों की कहर बरपाती गेंदों के आगे विपक्षी टीम ज्यादा देर नहीं टिक सकी और महज 21.5 ओवर में 64 रन पर ऑल आउट हो गई. भारत की ओर से अनुकूल रॉय ने शानदार गेंदबाजी कर 5 विकेट लिए. इसके अलावा शिवम मावी को दो विकेट मिले वहीं अर्शदीप और कमलेश को एक-एक विकेट मिला.
कप्तान की एक और उम्दा पारी
पिछले मैच में नर्वस नाइंटीज का शिकार होने वाले भारतीय कप्तान पृथ्वी शॉ ने इस लो स्कोरिंग मैच में भी अच्छी बल्लेबाजी की. उन्होंने 39 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 57 रन की शानदार पारी खेली. उनके साथ मनोज कालरा 9 रन बनाकर नाबाद रहे. मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले अनुकूल रॉय को मैन ऑफ द मैच चुना गया. भारत अपना अगला मुकाबला जिम्बाब्वे से 19 जनवरी को खेलेगा.