श्री नैना देवी (बिलासपुर). सदर विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक सुभाष ठाकुर ने कोठीपूरा क्षेत्र में बनने वाले एम्स के निर्माण के लिए केंद्रीय केबिनेट द्वारा बुधवार को मंजूरी प्रदान करने के लिए समस्त जिलावासियों की ओर से आभार व्यक्त किया है.
विधायक सुभाष ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का विशेष रूप से आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि उनकी दूरगामी सोच की वजह से ही हिमाचल को एम्स जैसा बड़ा संस्थान मिला है और यह गर्व का विषय है कि इतना बड़ा संस्थान जिला बिलासपुर के कोठीपूरा में खुल रहा है.
सुभाष ठाकुर ने बताया कि कोठीपूरा में 1230 बीघे में निर्मित होने वाले एम्स के निर्माण के लिए 1350 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि हिमाचल जैसे छोटे राज्य में एम्स का खुलना स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक स्वर्णिम अध्याय का आरम्भ है जो जिला बिलासपुर ही नही, अपितु पूरे प्रदेश के लोगों को उच्च स्तर की स्वास्थ्य सुविधाऐं उपलब्ध करवाने के साथ-साथ बाहरी राज्यों को भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में लाभान्वित करेगा.
उन्होंने बताया कि 48 महीने के रिर्काड समय में अधुनिक सुविधाओं से लेस 750 बिस्तर वाले एम्स का निर्माण किया जाएगा जिसमें 15 नये आॅपरेशन थियेटर होंगे, जबकि 20 स्पेशियल्टी व सुपर स्पेशियल्टी विभाग होगें. उन्होंने बताया कि प्रदेश के शैक्षणिक संस्थानों में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे बच्चों के लिए एम्स काॅलेज में 100 सीटें एमबीबीएस तथा 60 सीटे नर्सिंग की भी होगी तथा आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए 30 बिस्तरों वाला आयुष विभाग भी स्थापित किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि बार-बार विस्थापन का दर्द सहने वाले बिलासपुर वासियों को एम्स का निर्माण न केवल एक बहुत बड़ी सौगात के रूप में राहत देगा, बल्कि जिला व प्रदेश के विकास के नये अध्याय का सूत्रपात में मील का पत्थर साबित होने के साथ-साथ स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगा.