शिमला: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को हिमाचल पहुंचे और बाढ़ से क्षतिग्रस्त फोरलेन का जायजा लिया. केन्द्रीय मंत्री गडकरी के साथ मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे. इस दौरान बाढ़ पीडि़त स्थानीय लोगों ने श्री गडकरी के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं.
बाढ़ पीड़ितों से भी मिले गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सुबह भुंतर एयरपोर्ट पर उतरे, जहां सीएम सुक्खू, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह सहित व तमाम नेताओं ने उनका स्वागत किया. यहां लोगों की समस्याएं सुनने के बाद नितिन गडकरी सीधे बजौरा गए.
कुल्लू पहुंचने से पहले गडकरी ने मंडी में बाढ़ प्रभावित इलाकों और फोरलेन का हवाई निरीक्षण किया. बताया जा रहा है कि फोरलेन का निरीक्षण करने के बाद नितिन गडकरी नग्गर के बड़ागढ़ रिजॉर्ट में एनएचएआई के साथ बैठक करेंगे.

खास बात यह रही कि नितिन गडकरी की गाड़ी में सीएम सुखविंद्र सुक्खू, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर विक्रमादित्य सिंह एक ही गाड़ी में सवार हुए. उनके काफिले में लगभग 100 से ज्यादा गाड़ियां रहीं, जिनमे विभागीय अधिकारी और भाजपा व कांग्रेस के नेता शामिल रहे. बजौरा के बाद नितिन गडकरी वामतट होते हुए रामशिला पहुंचे, जहां उन्होंने बाढ़ प्रभावितों से मुलाकात की. इसके बाद वह सीधे गैमन पुल से होते हुए नेशनल हाई-वे मनाली के लिए निकल गए.