बाघमारा(धनबाद). अज्ञात बदमाशों ने बरोरा दुर्गामंदिर के पास तीन लोगों को ब्लेड मारकर घायल कर दिया है. मंगलवार को हुये हमले में घायल तीनों पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
शिवनंदन सिंह और अभिषेक सिंह आपस में बातचीत कर रहे थे. इसी समय अज्ञात लोगों ने उनपर हमला कर दिया. उनको बचाने गये आस्तिक सिंह भी घायल हो गये हैं.
हमले में घायल शिवनंदन सिंह को पुलिस ने धनबाद सिविल अस्पताल इलाज के लिये भेज दिया है. हमले के कारणों का अबतक पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.