नई दिल्ली. संयुक्त राष्ट्र(यूएन) ने भारत में अलगावादियों और नक्सलियों द्वारा बच्चों की भर्ती पर चिंता जतायी है. रिपोर्ट के मुताबिक सरकार और सशस्त्र समूहों के बीच के संघर्ष(हिंसा) की वजह से देश के छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर और झारखंड राज्य सबसे अधिक प्रभावित हैं.
यूएन की वार्षिक रिपोर्ट ‘चिल्ड्रेन इन आर्म्ड कांफिलिक्ट’ की रिपोर्ट में कहा गया है कि लगातार सशस्त्र समूह द्वारा बच्चों के इस्तेमाल और नियुक्ति की खबरें प्राप्त हो रही हैं. इसमें नक्सली समूह और कुछ मदरसे भी शामिल हैं. नक्सली और अन्य अलगाववादी समूह स्कूलों को निशाना बनाते रहे हैं. हाल के दिनों में नक्सल प्रभावित राज्यों सहित जम्मू-कश्मीर में ऐसी कई घटनाएं देखने को मिली हैं, जब स्कूलों को नुकसान पहुंचाया गया है.
कई बार स्कूल में अर्ध सैनिक बलोंं के अस्थायी ठिकाने भी बनाये जाते हैं, जिससे वहां पढ़ने वाले बच्चों में असुरक्षा का भाव पनपता है. वहीं, एक अन्य सरकारी रिपोर्ट में कहा है कि अभिभावकों को डरा-धमकाकर बच्चों की भर्ती की जा रही है.