बिलासपुर. मजदूरों को यूपी से हिमाचल लाकर बंधक बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. 2006 में यूपी से आए मजदूर रामपाल ने पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें कहा गया कि उनके साथ-साथ 20 और परिवारों का शोषण किया जा रहा है. शिकायत में कहा गया कि उन्हें बंधुआ मजदूर की तरह रखा गया है.
क्या है पूरा मामला
बड़े-बड़े लुभावने वादें करके उन लोगों को यूपी से हिमाचल लाया गया था. जिसमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया गया. आरोपियों ने मजदूरों को बंधक बना रखा था. कहीं भागने भी नहीं दिया जा रहा था. वेद प्रकाश, बेगाराम सहित अन्य दो आरोपियों ने मजदूरों को उनके गांव से कच्ची ईंटे बनाने की मजदूरी के लिए बुलाया था. उनसे वादा किया गया था कि उन्हें अच्छी मजदूरी, बच्चों की शिक्षा, रहने को घर दिया जाएगा आदि.
वेद प्रकाश पकड़ा गया बेगराम का क्या होगा
बरमाणा थाना में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. मुकदमें में दो आरोपी तो बरी हो गए, लेकिन कोर्ट ने वेद प्रकाश व बेगाराम को समन जारी किए. कोर्ट ने 2017 में वेद प्रकाश को अपराधी घोषित किया. पीओ सेल बिलासपुर को उसे पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई. 15 नवंबर को भगौड़े वेद प्रकाश (55) को पुलिस ने पकड़ लिया गया. जिसकी पहचान पुत्र रणियाराम, गांव मंदवाड़ा, तहसील देहरा जिला कांगड़ा के रूप में होती है. वहीं बेगाराम अभी भी फरार है.