नई दिल्ली. फिल्म पद्मावती को लेकर चल रहा विवाद बढ़ता ही जा रहा हैं और उसकी रिलीज डेट पर एक बार फिर संकट के बादल छा गये हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र को पत्र लिखकर कहा है कि फिल्म के रिलीज होने से राज्य में माहौल बिगड़ सकता है.
राज्य सरकार ने कहा है कि प्रदेश में 1 दिसंबर को स्थानीय निकाय चुनाव की मतगणना होनी है और साथ ही बारावफात का त्योहार भी है जिसमें मुस्लिम समुदाय द्वारा पारम्परिक रुप से जूलुस निकाला जाता है. ऐसे में फिल्म के खिलाफ कोई विरोध प्रदर्शन होने पर राज्य में अशांति का माहौल पैदा हो सकता है. फिल्म की रिलीज डेट शांति व्यवस्था के हित में नहीं होगी.
इसके साथ ही प्रदेश के प्रमुख गृह सचिव ने केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय से आग्रह किया है कि वह पद्मावती फिल्म की कथावस्तु और ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत किए जाने से व्याप्त जनाक्रोश एवं जनभावनाओं से सेंसर बोर्ड को अवगत कराएं.