नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक लड़की का तलवार से हाथ काटने का मामला सामने आया है. एक 13 साल की बच्ची पर उसके ही पड़ोस में रहने वाले युवक ने तलवार से हमला कर दिया. जिससे उसका एक हाथ कलाई से अलग हो गया. हमले में दूसरे हाथ और सर पर भी चोट आई है. वहीं इस मामले पर पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच मोबाइल चार्जर को लेकर झगड़ा हुआ था.
मीडिया में आ रही ख़बरों के मुताबिक एक लड़के ने अपने भाई को भेजकर पड़ोस में रहने वाली लड़की को बुलवाया था कि उस लड़की ने मोबाइल का चार्जर चुरा लिया है. लेकिन जब लड़की इस बात के लिए सफ़ाई देने आ रही थी उसी समय लड़के ने उस पर तलवार से कई बार हमला कर दिया. लड़की की चीख़ सुनकर आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए और आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
वहीं कुछ लोगों के मुताबिक लड़का छेड़छाड़ की कोशिश कर रहा था. जिसका लड़की द्वारा विरोध किए जाने पर उसने इस घटना को अंजाम दिया. यह वारदात सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है.
डॉक्टरों की बड़ी कामयाबी
घायल लड़की को लखनऊ के केजीएमयू में भर्ती कराया गया था. जहाँ डॉक्टरों ने सफ़लतापूर्वक ऑपरेशन कर पंजे को जोड़ने में सफ़लता हासिल कर ली है.