नई दिल्ली. अमेरिका के दक्षिण टेक्सास स्थित बैपटिस्ट चर्च में हुई फायरिंग से 26 लोगों की मौत हो गई है और 20 अन्य घायल हुए हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रविवार को चर्च में प्रार्थना सभा चल रही थी, इसी बीच हमलावर चर्च में घुसा और उसने फायरिंग शुरू कर दी. स्थानीय पुलिस ने बताया कि हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है. हमले के बाद आसपास पुलिस बल तैनात किया गया हैं और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया.
हमलावर की पहचान 26 वर्षीय डेविन केले के रूप में हुई है. पुलिस ने जानकारी दी कि घटना के बाद हमलावर भी ढेर हो गया है.
May God be w/ the people of Sutherland Springs, Texas. The FBI & law enforcement are on the scene. I am monitoring the situation from Japan.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 5, 2017
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर दुख जताया. उन्होंने कहा कि भगवान हमले में पीड़ित लोगों को दुख सहने की शक्ति दे। एफबीआई और कानूनी एजेंसियां मौके पर पहुंच गई हैं। मैं जापान से मामले को देख रहा हूं.