नई दिल्ली. हरिद्वार से पुरी जा रही उत्कल एक्सप्रेस के छः डब्बे पटरी से उतर गये हैं. यह घटना उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर के खतौली में हुई है. इस हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो गई है और अब तक 34 लोग घायल बताये जा रहे हैं. यह शरुआती आंकड़ा है और यह बढ़ भी सकता है. यह हादसा इतना जबरजस्त था कि उत्कल एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी के आस- पास के घरों में जा घुसे हैं.
इस घटना के बाद पुलिस प्रसाशन मौके पर पहुँच गई है और राहत और बचाव का कार्य शुरु कर दिया गया है. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निकट के अस्पताल में ईलाज के लिए ले जाया जा रहा है.