नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान रविवार सुबह 7.30 बजे शुरु हुआ. इस चरण में लखनऊ, वाराणसी, इलाहाबाद, गाजियाबाद, मथुरा-वृंदावन अलीगढ़ में चुनाव हो रहे हैं. मेयर पद के लिए हो रहा यह चुनाव पांच बजे तक चलेगा.
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मतदान कर लिया है. उनके साथ ही प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्य
ने इलाहाबाद में मतदान किया. इस चरण में 25 जिलों के 6 नगर निगम, 51 नगर पालिका परिषद और 132 नगर
पंचायत आते हैं. जिसके लिए 4,056 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 13,776 बूथ बनाए गए हैं जिसमें 1 करोड़ 29 लाख
2 हजार 689 मतदाता मतदान कर सकते हैं.