नई दिल्ली. शुरूआती रुझानों के बाद उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. 16 में से 14 नगर निगमों पर भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई है. वहीं अलीगढ़ में बसपा प्रत्याशी मो. फुरकान ने जीत दर्ज की है.
भाजपा ने कई नगर पालिकाओं में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. इस जीत के बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह चुनाव सबकी आंखे खोलने वाला है. जो गुजरात के संदर्भ में बात कर रहे थे उनका खाता भी नहीं खुला.
आगरा, कानपुर, गाजियाबाद व लखनऊ में भाजपा के मेयर प्रत्याशी जीत दर्ज कर चुके हैं. नए नगर निगम आगरा-मथुरा पर भी भाजपा का कब्जा रहा है.
विकास की जीत- मोदी
बीजेपी की जीत के बाद पीएम मोदी ने इसे विकास की जीत बताया. उन्होंने ट्विट कर कहा कि ‘विकास की इस देश में फिर एक बार जीत हुई. उत्तर प्रदेश निकाय चुनावों में भव्य जीत के लिए प्रदेश की जनता को बहुत-बहुत धन्यवाद. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को ढेरों शुभकामनाएं. यह जीत हमें जन कल्याण की दिशा में और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगी.’
विकास की इस देश में फिर एक बार जीत हुई। उत्तर प्रदेश निकाय चुनावों में भव्य जीत के लिए प्रदेश की जनता को बहुत-बहुत धन्यवाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को ढेरों शुभकामनाएं। यह जीत हमें जन कल्याण की दिशा में और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगी।
— Narendra Modi (@narendramodi) December 1, 2017
मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के गढ़ में हार
हालांकि योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के जिस वार्ड से है वहां बीजेपी को हार मिली है. इसके अलावा उपमुख्यमंत्री के गढ़ से भी बीजेपी की हार हुई है. बसपा ने जरूर कुछ सीटों पर टक्कर दी. 22 साल से अलीगढ़ सीट पर कब्जा जमाए बीजेपी को बसपा ने हराया. अमेठी में बीजेपी ने बाजी मारी है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने भी उत्तर प्रदेश में अपना खाता खोल दिया है, बिजनौर की सहसपुर नगर पंचायत से आप उम्मीदवार जीती हैं. लेकिन कुल मिलाकर बीजेपी की प्रचंड जीत हुई है.
जीत से खुश पार्टी
वहीं जीत से से बीजेपी के नेता काफी गदगद नजर आ रहे हैं. जीत के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाडेंय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बीजेपी ने अपना 2014 लोकसभा, 2017 विधानसभा जैसी जीत का प्रदर्शन अभी भी दोहराया है.