नई दिल्ली. यूपी सरकार ने संगठित अपराध पर नकेल कसने के लिए विधेयक यूपीकोका गुरुवार को विधानसभा में पास हो गया है.
पढ़ें: UPCOCA के रूप में सख्त कानून लाने की तैयारी में योगी सरकार, विधानसभा में आज पेश होगा बिल
सपा और बसपा लगातार यूपीकोका का विरोध कर रही है. यह बिल विपक्षी दल सपा और बसपा की गैर मौजूदगी में पास हुआ. विपक्षी पार्टी का कहना है कि इसका इस्तेमाल दलितों, अल्पसंख्यकों के खिलाफ किया जाएगा.
मायावती ने कहा कि बीजेपी जाति के आधार पर पक्षपात करते हुए तमाम कानून का गलत इस्तेमाल करती है. उन्होंने इस कानून को जनता के लिए अभिशाप तक कह डाला.