मंडी (धर्मपुर). वैटनरी अस्पताल धर्मपुर व वैटनरी डिस्पैंसरी लौंगणी में ईरा बूरक संस्था द्वारा वैटनरी विभाग की सहायता से अश्व प्रजाति के पशुओं के लिए टिटनेस टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया. कैम्प में लौंगणी में 15 व धर्मपुर में 11 घोड़ा खचर को टैटनस के टीके की पहली डोज लगाई गई. साथ ही सभी अश्वों का स्वास्थ्य निरिक्षण भी किया गया.
संस्था द्वारा सभी उपस्थित 11 अश्व पालकों को उनके पशुओं की रोजाना देखरेख के लिए अश्व देखभाल किट भी प्रदान की गई. कैम्प में ईरा ब्रूक की संस्था की ओर प्रबंधक मान सिंह कपूर, स्थानीय वीएसीएम सुरेन्द्र कुमार, पशु चिकित्सा विभाग की ओर से डॉ जीवन लाल, फार्मासिस्ट रक्षा सोनी व अमर सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहे.
अश्वपालकों ने भविष्य में भी ऐसे कैम्प लगाने की गुहार लगाई है. ताकि उन्हें समय समय पर पशुओं में होने वाली बिमारियों की जानकारी मिलती रहे और उनकी रोकथाम के लिए क्या कदम उठाने है इसकी जानकारी भी उपलब्ध होती रहे.