नई दिल्ली. बीएचयू में हुए बवाल की प्रारंभिक रिपोर्ट सौंप दी गई है. मामले की जांच वाराणसी के कमिश्नर नितिन गोकर्ण को सौंपी गई थी. जाँच रिपोर्ट में विवि प्रशासन को ज़िम्मेदार ठहराया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि छात्राओं की शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया.
पढ़ें: BHU : कॉलेज-विवि-हॉस्टल-बिजली-पानी-दुकानें बंद, आंदोलन जारी
अगर बीएचयू प्रशासन प्रदर्शन के पहले दिन ही छात्राओं से मिलकर उनसे बात करता तो इस तरह से उपद्रव के हालात न बनते. संवाद न होने की वजह से ऐसी स्थिति बनी.
रिपोर्ट में कहा गया कि विवि प्रशासन ने न तो कोई संवाद किया और न ही मामले की संवेदनशीलता को समझा. स्थिति काबू करने के लिए भी कोई क़दम नहीं उठाए गए. बता दें कि बीएचयू में हुए बवाल और छात्राओं पर लाठीचार्ज के बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के कमिश्नर नितिन गोकर्ण को जाँच की जिम्मेदारी सौंपी थी.