नई दिल्ली.गोरखपुर में हुए हादसे के कारण 60 बच्चों की मौत गई. इस कारण पूरा देश सदमे मे है. इस हादसे को लेकर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के सांसद वरुण गाँधी ने भी दुःख प्रकट किया है. इस तरह के हादसे उनके क्षेत्र में न हो इसके लिए एक सराहनीय कदम उठाते हुए उन्होंनेअपने संसदीय क्षेत्र में बाल चिकित्सा केंद्र बनाने की घोषणा की है. इसके लिए उन्होंने अपने सांसद निधि फण्ड से पांच करोड़ रूपये देने की बात कही है.
Spoke to the DM & Chief Medical Superintendent. Have pledged Rs 5cr from my MPLAD funds to build a new state-of-the-art paediatrics wing in
— Varun Gandhi (@varungandhi80) August 14, 2017
the District Hospital. It is important to ensure that another tragedy is averted. I urge MPs representing other rural areas to do the same.
— Varun Gandhi (@varungandhi80) August 14, 2017
My statement. pic.twitter.com/Keq9nnTs7b
— Varun Gandhi (@varungandhi80) August 14, 2017
वरुण गाँधी ने एक पत्र जारी कर कहा है कि मैं इस हादसे से काफी आहत हूँ. जिसमें कई बच्चों की मौत हो गई. इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई तो की ही जानी चाहिए, साथ ही आगे ऐसा कोई हादसा न हो इसके लिए जरुरी कदम कदम उठाए जाने चाहिए.