जयपुर: राजस्थान में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही सियासी अटकलों के बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. बीजेपी के पूर्व विधायक हेमराज मीणा ने आरोप लगाया कि वसुंधरा राजे के बेटे और सांसद दुष्यंत सिंह ने बीजेपी के कुछ विधायकों की बाड़ेबंदी की.
वहीं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने बाड़ेबंदी के आरोपों को पूरी तरह से नकार दिया है. उन्होंने कहा, “ऐसा कुछ नहीं है. जीत के बाद कई विधायक दर्शन के लिए जा रहे हैं. जो मन्नत मांगी गई होंगी उनको पूरा करने के लिए जा रहे हैं.”
उन्होंने कहा- बारां-झालावाड़ जिले के विधायकों को सांसद दुष्यंत सिंह जयपुर लेकर आए थे. उन्होंने ललित मीणा सहित सभी विधायकों को सीकर रोड स्थित आपणो राजस्थान रिजॉर्ट में ठहराया. जब ललित ने पार्टी कार्यालय आना चाहा तो उसे आने नहीं दिया गया.
कंवरलाल मीणा ने कहा- पहले दुष्यंत सिंह से बात करो
हेमराज मीणा ने बताया- जब मैं ललित को लेने पहुंचा तो अंता विधायक कंवरलाल मीणा ने मुझे ललित को ले जाने से रोका. मुझसे कहा कि पहले सांसद दुष्यंत सिंह से बात करो. मैने दुष्यंत सिंह को फोन किया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. हम आने लगे तो कंवरलाल मीणा मारपीट पर उतारू हो गया. हम जबरन ललित को लेकर आ गए.
प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी भी मौके पर पहुंचे
उन्होंने कहा- मैने जाने से पहले प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर को पूरी घटना की जानकारी दी. इसके बाद सीपी जोशी, विधायक भजनलाल शर्मा और प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण सिंह बगड़ी भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने कहा कि जब ललित को लेकर आ रहे थे, इन लोगों में से किसी ने हमारी गाड़ी पर पथराव भी किया. जिससे मेरी कार का शीशा भी टूट गया.
हम पार्टी नेतृत्व के साथ
हेमराज मीणा ने कहा कि मैं पार्टी में पदाधिकारी हूं. हम पार्टी के प्रति जिम्मेदार व्यक्ति हैं. मैं और विधायक ललित मीणा पूरी तरह से पार्टी के साथ हैं. सीएम को लेकर केन्द्रीय नेतृत्व जो भी फैसला करेगा। हम उसके साथ हैं.