चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव के तारीख की घोषणा कर दी है. उपराष्ट्रपति पद के लिए पांच अगस्त को चुनाव होगा. वोटों की गिनती भी इसी दिन पूरी कर ली जाएगी. 10 अगस्त से वर्तमान उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. वे दो बार से इस पद पर हैं.
मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने गुरुवार को कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए चार जुलाई को अधिसूचना जारी होगी. नामांकन की अंंतिम तारीख 18 जुलाई तय की गई है. 19 जुलाई तक छंटनी की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. पांच अगस्त को मतगणना की तारिख निर्धारित की गई है. चुनाव सुबह दस बजे से शाम के पांच बजे तक चलेगा.
उपराष्ट्रपति चुनाव में राज्यसभा और लोकसभा के निर्वाचित और नामांकित सदस्य भाग लेते हैं. उपराष्ट्रपति बनने के लिए 393 मतों की जरूरत पड़ती है. केंद्र की सत्तारुढ़ राजग के पास कुल 444 मत हैं. वहीं संप्रग के पास केवल 238 मत हैं. इस तरह भाजपा समर्थित उम्मीदवार का उपराष्ट्रपति बनना तय है. इस पद के लिए केन्द्रीय मंत्री वैंकेया नायडू और राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला का नाम सामने आ रहा है. हालांकि वैंकेया नायडू ने एक बयान में उपराष्ट्रपति चुनाव में शामिल होने से इनकार किया है.