नई दिल्ली. मोटापा घटाने वाली दवाओं के फर्जी विज्ञापनों की पहुंच कहा तक है, इसका उदाहरण शुक्रवार को राज्यसभा में देखने को मिला. अक्सर आम आदमी के साथ ऐसी ठगी की घटनाएं सामने आती हैं लेकिन सांसद चौंक उठे जब उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने बताया कि मोटापा घटाने वाली दवा के नाम पर वह भी ठगी का शिकार हुए हैं.
अमेरिकन कंपनी ने की ठगी
उपराष्ट्रपति ने बताया कि हाल ही में उन्होंने वजन घटाने के बारे में सोचा. उन्होंने एक कंपनी का विज्ञापन देखा जिसमें कम समय में वजन घटाने का दावा किया गया था. उपराष्ट्रपति ने एक हजार रुपये का एडवांस भी दे दिया मगर बार-बार रिमाइंडर भेजने पर भी कंपनी ने दवा नहीं भेजी. राज्यसभा में नकली दवाओं और फर्जी विज्ञापनों पर चर्चा के दौरान उपराष्ट्रपति ने यह अनुभव साझा किया.
चर्चा के बाद उपभोक्ता मामलोंं के मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि जल्द ही मिलावटी सामान और फर्जी विज्ञापनों पर कड़ा कानून लाया जाएगा.