शिमला (ठियोग). हिमाचल कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री विद्या स्टोक्स का नामांकन निर्वाचन आयोग ने रद्द कर दिया है। अधूरे दस्तावेज जमा होने के कारण उनका नामांकन पत्र खारिज हुआ है। अब वह चुनाव नहीं लड़ पाएंगी।
ठियोग विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा है। कांग्रेस के दो प्रत्याशियों ने यहां से नामांकन पत्र जमा किया था। आलम यह है कि ऐन मौके पर विद्या स्टोक्स ने नामांकन की तिथि के आखिरी दिन सोमवार को ठियोग हल्के से नामांकन पत्र भर दिया।
हालांकि इससे पूर्व वह चुनाव लड़ने से साफ इंकार कर सीएम वीरभद्र के लिए सीट छोड़ चुकी थी। मुख्यमंत्री ने पहले ठियोग से लड़ने का फैसला लिया था जिसे बदलकर फिर अर्की कर दिया गया। इस बीच विद्या ने हाईकमान से विजय खाची को टिकट देने की पैरवी की थी मगर उनकी एक न चली और हाईकमान ने दीपक राठौर को टिकट दे दिया।
नाराज़ होकर बागवानी मंत्री विद्या स्टोक्स ने स्वयं ही चुनाव लड़ने का निर्णय ले लिया। जबकि पार्टी की ओर से अभी तक दीपक राठौर ही अधिकृत प्रत्याशी थे। मगर प्रदेश अध्यक्ष सुक्खू ने बयान दिया कि विद्या स्टोक्स ही प्रत्याशी होंगी और दीपक नाम वापिस लेंगे। इससे पहले कि पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी दीपक नाम वापिस लेते विद्या का नामांकन ही रद्द हो गया है।