हमीरपुर. विधानसभा चुनावों के नजदीक आते ही नादौन विधानसभा क्षेत्र में लगने वाले स्पाईस पार्क को लेकर एक बार फिर से जुबानी जंग तेज हो गई है. नादौन के बीजेपी विधायक विजय अग्निहोत्री ने दो टूक शब्दों कहा कि कांग्रेस प्रदेश
अध्यक्ष स्पाइस पार्क को लेकर राजनीति कर रहे हैं. वह जनता के सामने झूठ बोल रहे हैं और उनकी नियत में खोट है. उन्हें हमेशा झूठ बोलने की आदत है. अब तो विधानसभा क्षेत्र के लोग भी सुक्खू को भली भांति जान गए है.
गौरतलब है कि साढ़े चार साल पहले सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने नादौन हल्के में मसालों का एक बड़ा प्राजेक्ट केन्द्र सरकार से मंजूर करवाया था. लेकिन आज तक काम नहीं होने से बीजेपी विधायक विजय अग्निहोत्री ने सुक्खू पर तीखा हमला बोला है.