मंडी(धर्मपुर). डॉ. विजय मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बोर्ड की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मेरिट प्रमाण पत्र बांटा गया. धर्मपुर के इस स्कूल में दसवीं कक्षा में कुल 27 बच्चे बोर्ड की परीक्षा में बैठे थे जिनमें पाठशाला के 24 बच्चों को लैपटाप मिल चुके हैं.
सभी बच्चों को मेरिट प्रमाण पत्र मिलना स्कूल के लिए गौरव की बात है. स्कूल की प्रधानाचार्य दीक्षा भारद्वाज ने बच्चों को प्रमाण पत्र बांटा. इस कार्यक्रम में स्कूल के सभी स्टाफ मौजूद थे. प्रमाणपत्र पाकर सभी बच्चों की खुशी देखते ही बनती थी.