नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के नतीजों के बाद गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने राहुल गांधी पर हमला बोला है. उन्होंने राहुल के सवालों पर तंज कसते हुए कहा कि 70 साल के कुशासन, भ्रष्टाचार और वंशवाद का देश जवाब दे रहा है.
सीएम विजय रूपाणी ने ट्विट कर कहा कि ’70 साल के कुशासन, भ्रष्टाचार और वंशवाद का देश जवाब दे रहा है. आज कोई झूठ नहीं? लगता है UP की जनता से सारे झूठ और जहर का जवाब मिल गया. अमेठी की दुर्दशा कर गुजरात को छलने आए? गांधी और सरदार की धरती से जनता-जनार्दन जल्दी ही देगी बाकी जवाब.’
70 साल के कुशासन, भ्रष्टाचार और वंशवाद का #देश_दे_रहा_जवाब @OfficeOfRG आज कोई झूठ नहीं?
लगता है UP की जनता से सारे झूठ और ज़हर का जवाब मिल गया !
अमेठी की दुर्दशा कर गुजरात को छलने आए ?
गांधी और सरदार की धरती से जनता-जनार्दन जल्दी ही देगी बाक़ी जवाब।
— Vijay Rupani (@vijayrupanibjp) December 2, 2017